जूनागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस पर किया हमला

0

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 कर दो चरण सफलतापूर्वक समाप्त हो गया. वहीं तीसरे चरण के लिए पार्टियां कड़ी मेहनत कर रही है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. वहीं नेता सभी जमकर जनता के बीच चुनावी रैली कर रही हैं और वो अपनी बातें जनता को बता रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी लगातार चुनाव प्रचार के लिए लगे हुए हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस का दूसरा एजेंडा सीएए है. जो लोग हमारे पड़ोसी देशों में रहते हैं, जिनका बस एक ही दोष है कि वे हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई धर्म, पारसी धर्म को मानते हैं तो वहां उन पर जुल्म ढाए जाते हैं. उन्हें वहां से धकेल दिया जाता है. उनका एक ही आसरा है- मां भारती की गोद. वे कहां जाएंगे?”

ये भी पढ़ें:- भाजपा ने रायबरेली से उतारे उम्मीदवार, जानिए कौन है वो नाम

क्या बोले पीएम मोदी

आगे पीएम मोदी ने कहा कि “मैंने उनके लिए नागरिकता कानून बनाया, लेकिन वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे इसे भी खत्म कर देंगे. मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं – आप न तो धारा 370 को बहाल कर पाएंगे और न ही सीएए को खत्म कर पाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है और शिव राम को हराएंगे ऐसी बात करते हैं. कांग्रेस के लिए ये चुनाव भगवान श्री राम के खिलाफ लड़ाई का चुनाव बना दिया है.”

ये भी पढ़ें:- बृजभूषण सिंह केबेटे को टिकट मिलने पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.