PM Modi: सदियों के बलिदान का फल है राम मंदिर, विदेशी मीडिया पर बोले PM मोदी
PM Modi: लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अमेरिकी मैगजीन को इंटरव्यू दिया है। जिसमे उन्होंने साफ तौर पर यह कहा है कि भगवान श्री राम का नाम भारत की राष्ट्रीय चेतना पर अंकित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान राम के जीवन ने देश की सभ्यता में विचारों और मूल्यों की रूपरेखा तय की है। वहीं न्यूयॉर्क में मौजुद मैगजीन न्यूजवीक से बातचीत में पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर भी खुलकर बात की।
पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर बोलते हुए कहा कि भगवान राम के जीवन ने हमारी सभ्यता में विचारों और मूल्यों की रूपरेखा तय की है। उनका नाम देश के हर कोने में गूंजता है। इसलिए, 11 दिवसीय विशेष अनुष्ठान के दौरान मैंने उन स्थानों की तीर्थयात्रा की जहां श्री राम के पदचिह्न हैं। इस यात्रा के दौरान मैं देश के विभिन्न कोनों में पहुंचा। हमने देखा कि श्री राम हम सभी के भीतर पूजनीय स्थान रखते हैं।
राम मंदिर अनुष्ठान ऐतिहासिक क्षण
अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि, राम मंदिर सदियों की दृढ़ता और बलिदान की पराकाष्ठा है। श्री राम की अपनी जन्मभूमि पर वापसी देश के लिए एकता का एक ऐतिहासिक क्षण था। यह सदियों की दृढ़ता और बलिदान की पराकाष्ठा थी। जब मुझसे समारोह का हिस्सा बनने के लिए कहा गया, तो मुझे पता था कि मैं जरूर शामिल होऊंगा। 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे। देश के लोगों ने रामलला की वापसी का गवाह बनने के लिए सदियों से धैर्यपूर्वक इंतजार किया है।
ये भी पढ़ें- अब घर बैठे निकलवाओ पैसे, पैसों के लिए नही भागना पड़ेगा ATM
22 जनवरी को बनाई गई दूसरी दिवाली
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अनुभव को साझा करते हुए पीएम ने आगे कहा कि इस शुभ कार्यक्रम से पहले 11 दिनों के दौरान मैं अपने साथ अनगिनत भक्तों की आकांक्षाओं को लेकर आया था जो इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस समारोह ने देश को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दूसरी दिवाली की तरह उत्सव मनाने का मौका दिया। हर घर रोशनी से जगमगा उठा। मैं इसे दैवीय आशीर्वाद मानता हूं कि मैं 1.4 अरब भारतीयों के प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक समारोह का अनुभव कर सका।
ये भी पढ़ें- Momos की दुकान में मिल रहे है 25 हजार?, IT के छात्रों की नही है इतनी भी सैलरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.