PM Modi Rally Uttar Pradesh: “अब विरोधियों के मुंह बंद हो गए हैं मोदी की गांरटी आज कश्मीर में भी दिख रही है”- आजमगढ़ में बोले पीएम मोदी

0

PM Modi Rally Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के लालगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर एकत्र ध्यान केंद्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी निरंतर राम मंदिर को लेकर विवादित बयान देते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता अखिलेश यादव राम मंदिर को लेकर निंदनीय टिप्पणी करते हैं। देश को एकता की आवश्यकता है, 70 सालों तक हिंदू-मुस्लिम विवाद बनाए रखा गया है, सपा और कांग्रेस कहने को दो पार्टियाँ हैं, लेकिन दुकान एक है ये झूठ का सामान बेचते हैं। सपा और कांग्रेस वाले तुष्टिकरण करते हैं।

दिखा दो ताकत मैं भी मैदान में, तुम भी मैदान में हो- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि हमारे विरोधी लोगों के मुंह बंद हो गए हैं ये लोग अनुच्छेद 370 वापस लाना की बात करते हैं। मोदी की गारंटी आज कश्मीर में भी दिख रही है, उन्होंने कहा कि जो भी ताकत दिखाना है दिखा दो मैं भी मैदान में, तुम भी मैदान में हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देश को 7 दशक तक सांपादायिकता की आग में झोंककर रखा, कांग्रेस ने शरणार्थियों की कभी सुध नहीं ली।

सपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथी ने सीएए के नाम पर झूठ बोला सपा जैसे दल ने पूरे देश को दंगें में झोंकने का काम किया है। इंडिया गठबंधन के दल कहते हैं कि मोदी जाएगा तो सीएए भी जाएगा कल आपने देखा होगा कि सीएए कानून के तहत भारत में लोगों को नागरिकता मिलने लगी है दुनिया देख रही है और भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।

शहजादे आतंक के समर्थन में रहते थे- पीएम मोदी

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शहजादे आतंक के समर्थन में रहते थे स्लीपर सेल को राजनीतिक का कवर दिया जाता था। 10 साल पहले देश में कहीं भी अगर स्लीपर सेल का बम धमाका होता था तो लोग सबसे पहले आजमगढ़ की चर्चा करते थे। मोदी ने कश्मीर की शांति की गांरटी दी थी चौथे चरण में श्रीनगर में जैसे मतदान हुआ उससे लग रहा था मानो लोग मतदान करके उत्सव मना रहे हों।

ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- वे अपनी तिहाड़ जाने की तैयारी करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.