PM Modi Rally in Uttar Pradesh: मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया हूं मैं गरीब मां का बेटा हूं- यूपी में PM Modi ने भरी चुनावी हुंकार
PM Modi Rally in Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अलग-अलग राज्यों में रैली कर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस की चुटकी ली है उन्होंने कहा कि वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा।
इन चार करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन चार करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे कांग्रेस आई तो वे कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे। श्रावस्ती इतनी ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, जहां पूरे देश से पर्यटक आना चाहते हैं। पहले इतने समय सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा उन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी, न देश के विरासत की फिक्र हमारी सरकार श्रावस्ती को देश के नक्शे पर अलग पहचान देने के लिए काम कर रही है।
मैं गरीब मां का बेटा हूं- नरेंद्र मोदी
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया हूं मैं गरीब मां का बेटा हूं मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें। पीएम मोदी ने आगे कहा कि रैली का जनसैलाब और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा-कांग्रेस का इंडिया गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है पूरा देश एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार।
ये भी पढ़ें- Delhi News: कन्हैया कुमार ने BJP सांसद को दी खुली चुनौती, कहा- आइये एक बार तो उत्तर पूर्वी दिल्ली….
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।