प्रणब मुखर्जी की बेटी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या लड़ सकती हैं 2024 का चुनाव?

0

PM Modi: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने पीएम मोदी की जम कर प्रशंसा की और अपने पिता को भावुक होकर याद किया. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा की वो पहले से ही मेरे साथ दयालु थे और बाबा (पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी) के लिए उनका (पीएम मोदी) का सम्मान कम नही हुआ.

क्या बोलीं शर्मिष्ठा मुखर्जी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा “बहुत बहुत धन्यवाद सर. आभारी हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद आपने मिलने के लिए समय निकाला. आपके और बाबा के बीच आपसी सम्मान और स्नेह के वास्तविक बंधन को दर्शाते हुए किस्से साझा किए. मेरा हार्दिक अभिनंदन.” शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनके अपनी किताब सीप्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्ससी की एक प्रति भेंट की.

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जान लीजिए पूरा शेड्यूल, 16 से 22 जनवरी तक क्या-क्या होगा

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा ”शर्मिष्ठा आपसे मिलकर और प्रणब बाबू (प्रणब मुखर्जी) के साथ यादगार बातचीत को याद करके हमेशा खुशी होती है. उनकी महानता और बुद्धिमत्ता आपकी पुस्तक में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.”

ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.