PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि उनके नेताओं की बयान ब्याज जी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है उन्होंने शोले फिल्म की मौसी का जिक्र करते कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि उसमें एक मौसी जी थीं तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मोरल विक्ट्री तो है ना, अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो है ना, अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है।
लोकसभा में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में आगे कहा कि देश की जनता ने उनकी सरकार की “भारत सर्वप्रथम” तथा ‘तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण की’ नीति को अपना समर्थन दिया और लगातार झूठ फैलाने के बावजूद विपक्ष की घोर पराजय हुई उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि यह है कि देश निराशा से बाहर निकला और आत्मविश्वास की बुलंदी पर पहुंचा है।
पीएम मोदी ने विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के बीच कहा कि जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है, यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।