पीएम मोदी ने लांच किया ‘मेरा युवा भारत पोर्टल’, बोले-देश को प्रगति पर ले जाना हमारा उद्देश्य

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में “मेरी माटी मेरा देश” अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में वर्चुअली “मेरा युवा भारत पोर्टल” लॉन्च किया. पीएम ने ‘माटी मेरा देश’ अभियान के समापन पर एक कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत कलश में मिट्टी अर्पित की. जहां प्रधानमंत्री ने कहा. कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान देश ने राजपथ से कर्तव्य पथ तक की दूरी तय की.

सरदार पटेल की जंयती की शुभकामनाएं

पीएम ने इस दौरान देश के पहले गृहमंत्री “सरदार पटेल” की जयंती की शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा, कि कर्त्तव्य पथ पर देश एक ऐतिहासिक ‘महायज्ञ’ देख रहा है. जैसे दांडी यात्रा के लिए लोग एकत्र हुए थे. उसी तरह, आजादी का अमृत महोत्सव ने लोगों की भागीदारी का इतिहास बनाया है. पीएम ने मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा. इस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान, हमने ‘राजपथ’ से ‘कर्तव्य पथ’ तक का सफर तय किया है.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

युवाओं का विकास हमारा लक्ष्य-पीएम

इस कार्यक्रम में एक स्वायत्त निकाय – मेरा युवा भारत (MY भारत) पोर्टल का भी शुभारंभ हुआ. जो युवाओं के नेतृत्व वाले विकास पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने और युवाओं को विकास का “सक्रिय चालक” बनाने में मदद करेगा. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पहले कहा था, “इस स्वायत्त निकाय का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है. जिससे वे सरकार और नागरिकों के बीच ‘युवा सेतु’ के रूप में कार्य कर सकें.”

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.