PM Modi ने Atal Bihari Vajpayee की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके नेतृत्व से भारत को फायदा हुआ
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत के सफल प्रधानमंत्रियों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवीं पुण्य तिथि है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी बुधवार (16 अगस्त) को ‘सद्देव अटल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. ऐसे में आज के दिन हर कोई अटल बिहारी वाजपेई को याद करता है. इसी कड़ी में देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और ट्वीट कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ, मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं. उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ. उन्होंने हमारे देश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और 21वीं सदी में देश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई.” बता दें कि बीजेपी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी ने एनडीए के घटक दलों को आमंत्रित किया है.
I join the 140 crore people of India in paying homage to the remarkable Atal Ji on his Punya Tithi. India benefitted greatly from his leadership. He played a pivotal role in boosting our nation's progress and in taking it to the 21st century in a wide range of sectors.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2023
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav समेत ये Indian YouTubers हैं सबसे रईस, रहते हैं महंगे घर में, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता शामिल हुए
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम बड़े नेता वाजपेयी की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी उन चुनिन्दा नेताओं में से एक थे जिनकी कार्यशैली के प्रशंसक न केवल पक्ष बल्कि विपक्ष भी था. उन्होंने तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया.
ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.