PM MODI On UCC: देश में जल्द लागू होगा Uniform Civil Code! भोपाल में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

0

PM MODI On UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. यहां उन्होंने 5 हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जहां उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता (PM MODI On UCC) लागू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जैसे एक घर दो कानूनों से नहीं चलता, उसी तरह एक देश में दो कानून नहीं हो सकते.

समान नागरिक संहिता पर PM MODI

भोपल में मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. जहां पीएम ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है. बता दें बीते दिनों विधी आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी की थी जिसके अंतर्गत लोगों से समान नागरिक संहिता पर विचार मांगे गए थे.

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत के मुसलमानों को यूसीसी के नाम पर भड़काया जा रहा है. जैसे एक घर दो कानूनों से नहीं चलता, उसी तरह एक देश में दो कानून नहीं हो सकते. पीएम ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार-बार कह रहा है कि समान नागरिक संहिता लाओ, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते.

समान नागरिक संहिता क्या है?

समान नागरिक संहिता देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानून की बात करती है. बीजेपी के मुताबिक यूसीसी एक देश-एक कानून की मांग करती है. फिलहाल देश में अलग-अलग धर्मों को लेकर अलग-अलग कानून हैं, इसलिए बीजेपी पिछले कई सालों से देश में यूसीसी लाने की कोशिश कर रही है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.