Uttarakhand के एक दिवसीय दौरे पर PM Modi, पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में की भगवान शिव की पूजा
PM Modi visits Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ के गांव में प्रदेश के पारंपरिक लोकगीत में बजाए जाने वाले वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोक कलाकारों, भारतीय सेना के जवानों और बीआरओ कर्मियों से मुलाकात और बातचीत की।
आदि कैलाश पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह हेलीकॉप्टर से आदी कैलास पहुंचे। इस दौरान भारतीय सेना के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। बेस कैंप के साथ पीएम मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर रंगा समाज को लोगों ने पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कैलाश को भगवान शिव का घर माना जाता है। कैलाश पर्वत के दर्शन करने के लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी।। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ें- Bhupesh Baghel का BJP के तंज पर पलटवार, बोले- कैंडी क्रश खेलने में तकलीफ क्या है?
पीएम ने डमरू बजाकर की शिव जी की आराधना
पूजा के दौरान पुजारी ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया। इसके बाद पीएम ने मंदिर में शंख ध्वनि और डमरू बजाकर भगवान शंकर की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए। उन्होंने यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से ध्यान भी लगाया। इसके बाद गुंजी के लिए रवाना हुए।
जागेश्वर धाम में भी दर्शन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12 बजे के आसपास जागेश्वर धाम में भी दर्शन करेंगे। करीब 6200 फीट की ऊचाईं पर स्थित जागेश्वर धाम में 224 पत्थर के मंदिर हैं। 2:30 बजे पीएम पिथौरागढ़ में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और करेंगे।
ये भी पढ़ें- Congress की श्राद्ध पोस्टर पर Scindia का पलटवार, कहा- अहंकारी राजनीति उनके अस्तित्व को खत्म करेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.