MP-Chhattisgarh चुनाव से पहले PM Modi की जीत की हुंकार, बोले- कांग्रेस की होगी करारी हार, जनता देगी मुंहतोड़ जवाब

0

PM Modi on MP and Chhattisgarh: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में दोनों राज्यों में आज (15 नवंबर) शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. राज्य में सरकार बनाने के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों यानी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. इधर, प्रचार खत्म होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi on MP and Chhattisgarh) ने भरोसा जताया है कि दोनों राज्यों की जनता बीजेपी को ही चुनेगी.

PM का दोनों राज्यों में जीत का दावा

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत का भरोसा जताते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ग्रेट. इसकी गूंज मुझे चारों ओर महसूस हुई. छत्तीसगढ़ की मेहनती जनता अपने राज्य को बेहतर बनाने के लिए, सर्वोत्तम राज्य बनाने के लिए नई आशाओं, नई ऊर्जा से भरी हुई है. वे जानते हैं कि छत्तीसगढ़ को कुशासन और भ्रष्टाचार के चंगुल से अगर कोई निकाल सकता है तो वह भाजपा ही है. इसे बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही इसे सुधारेगी.’

PM ने कहा, कांग्रेस की हार तय

पीएम मोदी ने जनता से साझा किये सन्देश में लिखा कि इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार तय है. जनता कांग्रेस के खोखले वादों पर नहीं, बल्कि बीजेपी के सुशासन पर भरोसा कर रही है. बीजेपी अपने सभी संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध और प्रतिबद्ध है. पीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने लिखा, ”मैं चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश के कोने-कोने में गया, कई लोगों से मिला और बातचीत की. तब मुझे पता लगा कि भाजपा हमेशा लोगों के बीच है और रहेगा.

 

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir के डोडा में दर्दनाक हादसा, 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 38 की मौत, कई घायल

भाजपा विकसित मध्य प्रदेश बनाएगी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि ये लोगों का ये अटूट विश्वास है जो जानते हैं कि सिर्फ बीजेपी ही मध्य प्रदेश को 21वीं सदी का विकसित राज्य बना सकती है. एमपी की जनता डबल इंजन सरकार का फायदा देख रही है और इसकी जरूरत भी समझ रही है.”

ये भी पढ़ें- नहीं रहे Sahara Group के संस्थापक सहाराश्री Subrata Roy, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.