PM Modi ने Japan के प्रधानमंत्री Fumio Kishida को लिखा पत्र, भूकंप से हुई तबाही पर बढ़ाया मदद का हाथ

0

PM Modi on Japan Earthquake: जहां एक ओर नए साल के दिन पूरी दुनिया खुशी से झूम रही थी तो वहीं जापान में तेज़ भूकंप ने अपनी दस्तक दी थी, जिसके बाद कई तरह की तबाही का वीडियो सामने आया था. इसी को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पत्र लिख इस मुश्किल की घड़ी में साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान के सरकार के प्रति एकजुटता दिखाई है.

पीएम मोदी ने लिखा पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने पत्र में उन परिवारों के प्रति संवेदना भी दिखाई है जिन्होंने इस आपदा में अपनो को खोया है. साथ ही पीएम ने जापान को ये आश्वासन भी दिया है कि भारत इस मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़ा है और मदद के लिए हमेशा तैयार है. गौरतलब हो कि जापान में 7.5 की तीव्रता से आए भूकंप के कारण काफी नुकसान देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक अबतक कुल 92 लोगो ने अपनी जान गवाई है, वहीं 200 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बनना चाहते थे PM थमा दिया झुनझुना…” Sushil Modi ने बिहार के CM Nitish Kumar पर कसा तंज

भूकंप से जापान में भारी तबाही 

बता दें कि इस तेज़ भूकंप के बाद राहत का काम जारी है. बचावकर्मी लगातार मलबे में फसे लोगो की मदद में जुटे है. तेज़ भूकंप के कारण कई मकान ढह गए जिसके कारण मलबा सड़क पर आ गया. वहीं भूकंप के बाद ही तेज सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी. सुनामी के खतरों को देखते हुए ईशीकावा के समुंद्री तटो के नागरिकों को जगह खाली करने का आदेश जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani को पछाड़ Gautam Adani फिर बने एशिया के सबसे अमीर इंसान, इतनी हुई नेटवर्थ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.