PM Modi on Deepfake Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए युग की डिजिटल मीडिया में डीप फेक के खतरों पर प्रकाश डाला. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैसे काम करता है. शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में दिवाली मिलन कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने पत्रकारों से डिजिटल मीडिया में डीप फेक के खतरों के बारे में बात की. अपने भाषण में उन्होंने एआई के दुरुपयोग पर चिंता जताई. उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने अपना एक डीपफेक वीडियो (PM Modi Deepfake Video) देखा है. पीएम ने कहा कि ऐसे वीडियो दिखाते समय यह डिस्क्लेमर देना अनिवार्य होना चाहिए.
रश्मिका का वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो का मुद्दा छाया हुआ है. डीपफेक वीडियो का मतलब है एक व्यक्ति के वीडियो में दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाना. कई सेलिब्रिटीज के ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं. इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम भी शामिल है. जिसका डीपफेक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. इसके बाद एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, काजोल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज के भी ऐसे ही वीडियो सामने आए. रश्मिका मंदाना के मामले में भी केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने 19 साल के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
छठ का पर्व है राष्ट्रीय पर्व- पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि उनके कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (PM Modi Deepfake Video) पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वह गाना गाते और गरबा खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया को लोगों को डीप फेक वीडियो के बारे में शिक्षित करना बेहद जरुरी है. डीपफेक टेक्नोलॉजी के अलावा पीएम मोदी ने छठ पर्व को लेकर भी अहम बातें कहीं.
उन्होंने छठ पर्व को राष्ट्रीय पर्व बताया. इसके साथ ही उन्होंने विकसित भारत का संकल्प भी दोहराया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत सिर्फ बातें नहीं बल्कि जमीनी हकीकत है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोकल फॉर वोकल मिशन को आम जनता का समर्थन मिल रहा है. साथ ही कहा कि भारत जिस तरह से कोविड-19 से निपटने में सफल हुआ है, उसके बाद भारतीयों को भरोसा हो गया है कि देश अब रुकने वाला नहीं है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.