PM Modi ने क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित, बोले- ईसा मसीह के जीवन, संदेश और मूल्यों का दिन…

0

PM Modi On Christmas: देश भर में आज क्रिसमस को लेकर जश्न का माहौल है. सभी एक दूसरे को इस मौके बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं देश के निवासियों को दिया. साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले वह एक पोप से मिले थे. इस मुलाकात ने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस वह दिन है, जब हम ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं. यह उनके जीवन, संदेश और मूल्यों को याद करने का भी दिन है.

पीएम ने क्रिसमस कार्यक्रम को किया संबोधित

बता दें कि दिल्ली में स्थित 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी ने एक क्रिसमस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे. उन्होंने आगे कहा कि ईसाई समुदाय के कई लोगों तक विशेषकर गरीब और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है. ईसा मसीह ने करुणा और सेवा के मूल्यों को जीया है. उन्होंने एक ऐसा समाज बनाने के लिए काम किया, जिसमें सबके लिए न्याय हो.

ये भी पढ़ें- CM Revanth Reddy का राज्य में बड़ा ऐलान, फूड डिलीवरी बॉय, कैब-ऑटो ड्राइवर को 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

विश्वगुरु बनने की ओर भारत

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरकार 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ अपनी विकास यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं. इस यात्रा में हमारे सबसे महत्वपूर्ण साथी हमारे युवा हैं. पीएम मोदी ने कहा कि क्रिसमिस पर गिफ्ट देने की परंपरा है, इसलिए हमें इस बात पर विचार करना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ -साथ देश और दुनिया को क्रिसमिस की शुभकामनाएं दीं और कहा मैरी क्रिसमिस. पीएम मोदी ने बताया कि जब वह गुजरात के सीएम थे तो ईसाइ समाज के लोगों और नेताओं के साथ अक्सर मिलते थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की थी.

ये भी पढ़ें- Tejashwi का Dayanidhi Maran पर फूटा गुस्सा, बोले- हिंदी पट्टी के लोगों पर बयान घटिया और निंदनीय…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.