PM Modi Nomination: पीएम मोदी के नामांकन में शिरकत करेंगे 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 18 कैबिनेट मंत्री, इस तरह होगा भव्य नामांकन
PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में आपना नामांकन दाखिल करेंगे इससे पहले, वह सुबह अस्सी घाट पर स्नान और ध्यान करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में विभिन्न राज्यों के 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे, इसके अतिरिक्त, 18 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों सहित 36 वीआईपी के आने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को एक भव्य व ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस भव्य नामांकन में सजावट के साथ ही रोड शो में भारी संख्या में लोगों को बुलाया जाएगा। साथ ही बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में एक शक्ति प्रदर्शन भी आयोजित करने का फैसला किया है।
इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे इस नामांकन में कुल 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग वाराणसी में होने वाले इस नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार में शामिल 18 से अधिक मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के तकरीबन सभी मंत्री साथ ही 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए काशी में शिरकत करेंगे।
इस तरह होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी रोड शो के करीब 6 किलोमीटर लंबे रास्ते को भव्यता से सजाने की तैयारी की गई है, पूरे रास्ते को हजारों किलो गेंदे और गुलाब के फूलों से सजाया जाएंगे। इसके अलावा, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से काशी विश्वनाथ धाम तक के इस अहम रास्ते पर लघु भारत की झलक भी देखने को मिलेगी। 11 बीट के अंदर 10 पॉइंट बनाए जाएंगे, जहां पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी संस्कृति से आए लोग अपने पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal CM Post Removed: केजरीवाल को दिल्ली के CM पद से हटाने वाली याचिका से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।