Asian Games में भारत का शान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से PM Modi ने की मुलाकात, बोले- देश में उत्सव का माहौल

0

PM Modi: एशियाई खेल 2023 का आयोजन चीन के हांग्जो शहर में 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलने के बाद समापन हो गया. वहीं भारतीय दल ने एशियाई खेल में 107 पदकों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले भारत ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 70 पदक जीते थे. जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

हालांकि, हांग्जो में भारत ने 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 रजत पदक जीतकर तीन अंकों के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया. भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा, जो एशियाई खेलों में उसका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. 1962 में जकार्ता में हुए खेलों में वह तीसरे स्थान पर रहा था. वहीं मंगलवार (10 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय दल से ध्यानचंद स्टेडियम में मुलाकात किया और उन्हें संबोधित भी किया है.

प्रधानमंत्री ने किया खिलाड़ियों से मुलाकात

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में  भारतीय दल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को एशियन गेम्स में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि मैं आप सभी का 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वागत करता हूं. आपकी मेहनत और सफलताओं से देश में उत्सव का माहौल बना है.

ये भी पढ़ें- Salman की हीरोइन Zareen Khan कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कलकत्ता मजिस्ट्रेट ने रद्द किया अरेस्ट वारंट

खिलाड़ियों के साथ कोच भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि एशियन गेम्स में भारत की मेडल टैली देश की सफलता को दर्शाती है. ये एशियन गेम्स में भारत का आज तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है और मैं निजी तौर पर इस बात से संतुष्ट हूं कि हम बिल्कुल सही ट्रैक पर जा रहे हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में भारतीय दल के साथ गए सभी कोच, खिलाड़ी के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- World Mental Health Day पर Karan Johar ने साझा किया अपना दर्द, लिखें- मैं किस समस्या से जूझ रहा हूं….

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.