PM Modi ने तंजानिया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच पांच साल का रोडमैप तैयार

0

PM Modi meets Tanzanian President: तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन अपने चार दिवसीय भारत यात्रा पर है. सोमवार को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों के बीच एक वार्ता का आयोजन किया गया. इस वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत और तंजानिया के बीच कई संबंधों और राजनीतिक साझेदारी के स्तर को बढाने पर बल दिया. इसके साथ-साथ दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पंचवर्षीय रूपरेखा पर सहमति जतायी.

भारत और तंजानिया के बीच प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन की उपस्थिति में यह बात कही. उन्होंने कहा की तंजानिया अफ्रिका में भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है, और दोनों देश अपने स्थानीय विकास के लिए कई सारे समझौते पर काम कर रहे है.

दोनों देशों के बीच 5 साल का रोडमैप तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत अफ्रिकी देश तंजानिया को कौशल विकास, क्षमता निर्माण, व्यावसायिक प्रशिक्षण, कृषि, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति और अन्य क्षेत्रों में सहायता प्रदान कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश के रक्षा संबंधों पर पांच साल का रोडमैप पर काम किया गया है, जिसके अतर्गत समुद्री सहयोग और रक्षा उद्योग प्रमुख है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: मैच जीतने के बाद उदास होकर मुस्कुराते दिखे KL Rahul, जानें क्या है पूरा मामला

शिक्षा के नए आयाम खुलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि तंजानिया भारत के साथ जैव ईधन गठबंधन में शामिल होने के लिए सहमत हो गयाा है. जिसकी घोषणा सितंबर में आयोजित जी-20 सम्मेलन में की गई थी.  इसके साथ तंजानिया ने बिग कैट गठबंधन में शामिल होने के लिए भी तैयार है. बता दें कि भारत और तंजानिया के इस संबंध से दोनों देशों में जानवरों के आदान प्रदान में मदद मिलेगाी.  प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और तंजानिया के छात्रों को  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए आयाम खुलेंगे. दोनों पक्षों ने अंतरिक्ष,डिजिटल भुगतान, समुद्री सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के क्षेत्र में सहयोग पर भी समझौते पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें- ENG Vs BAN Preview: इंग्लैंड के सामने बांग्ला टाइगर्स की चुनौती, जानिए मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.