PM Modi ने दुनिया में बजाया भारत का डंका, मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर में सबसे ऊपर

0

Modi Most Popular Global Leader: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को लेकर दुनिया में एक बार फिर से भारत का डंका बजा दिया है. पीएम मोदी मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में दुनिया के मोस्ट पॉपुलर लीडर बन गए है. इस सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी को 76 फीसदी के साथ सबसे उपर आए है. इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें नंबर पर हैं. उन्हें 40% रेटिंग दी गई है जो मार्च के बाद से उनकी हाईएस्ट रेटिंग है.

मोदी की डिसएप्रूवल रेटिंग भी सबसे कम

पीएम मोदी की 6 से 12 सितंबर (2023) के दौरान एकत्रित किए गए डाटा में डिसएप्रूवल रेटिंग भी दुनिया में सबसे कम 18% फीसद है. वहीं इस लिस्ट के टॉप 10 नेताओं में कनाडा के जस्टिन टुडू की डिसएप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 58 फीसद है. बता दें कि डिसएप्रूवल रेटिंग उस आंकड़े को कहते हैं जिनको सर्वे में शामिल किए जाने वाले लोग नेताओं को इनकार या नापसंद करते हैं. मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के 22 नेताओं पर सर्वे किया जिसमें साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यू सोक-यूल और चेक गणराज्य के राष्ट्रपति पेट्र पावेल की अप्रूवल रेटिंग सबसे कम 20 फीसद आई है.

ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video

कई सालों से PM मोदी लिस्ट में टॉप पर बरकरार

बता दें कि हाल ही में हुए इस सर्वे में पीएम मोदी पिछले कई सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. पीएम मोदी ने हाल ही के समय में दुनिया के कई देशों का दौरा किया है. जहां पर ग्लोबल लीडर्स के बीच उन्हें काफी इज्जत मिली है.गौरतलब है कि G20 शिखर सम्मेलन पूरी होने के बाद दुनियाभर में पीएम मोदी और भारत की सराहना हुई है. इस सम्मेलन में आए दुनिया के लीडर्स ने रूस-यूक्रेन वार समेत अन्य ग्लोबल समस्याओं पर साझा सहमति और बयान जारी किए. इसकी वजह से पीएम मोदी के नेतृत्व की चर्चा पूरे दुनिया में हुई है.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.