PM Modi Interview: “हमारी रणनीति देश के लिए एक है रणनीति है कि चार जून और चार सौ पार”- विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी

0

PM Modi Interview: कांग्रेस सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाते हुए हमलावर है, इस बीच उन्होंने इसको लेकर जवाब देते हुए कहा कि हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। पीएम मोदी से सवाल किया गया कि आपके बयानों के कारण अल्पसंख्यकों में घबराहट फैल गई है। इसको लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने अल्पसंख्यकों को लेकर एक शब्द नहीं कहा है मैं कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति के खिलाफ बोल रहा हूं। कांग्रेस के संविधान के खिलाफ किए जा रहे काम के खिलाफ बोल रहा हूं।

हमारी एक ही रणनीति है चार जून और चार सौ पार- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान, संविधान निर्माताओं, बाबासाहेब और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा संविधान सभा में मेरी पार्टी के लोग तो थे नहीं बीजेपी कभी भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं रही है उन्होंने आगे कहा कि वे (कांग्रेस) तुष्टिकरण की राजनीति पर चलती है, लेकिन हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हमारी रणनीति देश के लिए एक है रणनीति है कि चार जून और चार सौ पार सालों से हमारे देश के इकोसिस्टम ने नए-नए मान्यताएं गढ़ी है।

पहले नैरेटिव दिया कि बीजेपी तो शहरी पार्टी है, लेकिन आप देखेंगे तो बीजेपी गांव की भी पार्टी है, फिर नैरेटिव गढ़ा कि बीजेपी तो उत्तर भारत की पार्टी है, परंतु गुजरात तो उत्तर भारत में नहीं गिना जाता उस राज्य में हमारी 25 से 30 साल से सरकार है। महाराष्ट्र में हम कई बार सत्ता में रह चुके हैं। कर्नाटक में राज कर चुके हैं। आंध्र प्रदेश में भागीदार रह चुके हैं।

 

सबसे ज्यादा दलित सांसद भाजपा के ही हैं- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक भ्रांति है कि बीजेपी पुरुष प्रधान मानसिकता वाली पार्टी है, जबकि हमारे कार्यकाल में सबसे ज्यादा महिला सांसद बनी हैं फिर यह कहा गया कि हमारी पार्टी केवल बनिया-ब्राह्मणों की है, जबकि सबसे ज्यादा दलित सांसद भाजपा के ही हैं। यह भी एक भ्रम है कि भाजपा का दक्षिण में कोई आधार नहीं है 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा दक्षिण की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.