25 वर्षों में भारत बनेगा विकसित भारत, पढ़ें गुजरात ग्लोबल समिट में क्या बोले PM Modi

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर थें. उन्होंने (PM Modi) गुजरात में आयोजित गुजरात ग्लोबल समिट को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान नए साल की बधाई भी दी. साथ ही विकसित भारत की बात भी की. प्रधानमंत्री ने समिट को संबोधित करते हुए अगले 5 साल में भारत को विकसित बनाने का सपना रखा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए वहीं अब भारत आने वाले 25 साल की ओर देख रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए कहा वाइब्रेंट गुजरात समिट आर्थिक विकास और निवेश के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है. आगे उन्होंने बताया भारत और यूएई ने फूड पार्क के विकास, नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के साथ ही हेल्थकेयर में निवेश के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के बंदरगाह बुनियादी ढांचे के लिए यूएई की कंपनियां अरबों डॉलर के निवेश पर सहमत हुई हैं. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा भारत और यूएई अपने रिश्ते को नई कामयाबी की रह पर ले गए हैं.

ये भी पढ़ें:- Karnataka सरकार ने केंद्र पर लगाया पक्षपात का आरोप, गणतंत्र दिवस की झांकी को लेकर उठाए सवाल

यूएई के राष्ट्रपति को कहा भाई

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को अपना भाई कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने भारत को अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है. बता दें भारत और यूएई के बीच पिछले कुछ सालों में संबंध काफी अच्छा हुआ है. खबरों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी भी फरवरी के महीने में यूएई का दौरा कर सकते हैं. वहीं इसी दौरान कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Kashmir में Climate Change का असर, बर्फ के बिना सूखी पड़ी घाटी, रद्द हो रही बुकिंग, पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.