PM Modi ने TMC सरकार पर किया हमला, ममता बैनर्जी को लेकर ये कहा

0

PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 15,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कृष्णा नगर में विशाल रोड शो भी किया जिसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल (PM Modi in West Bengal) में अपना पैर जमाना चाह रही है. जिसके चलते आज प्रधानमंत्री ने वहां परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए सत्ता में बैठी टीएमसी पर जमकर हमला बोला.

टीएमसी पर किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “टीएमसी ने मां माटी और मानुष का नारा लगाकर इसका अपमान किया. संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. बंगाल में पुलिस नहीं बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है और कब सरेंडर करना है. बंगाल की नारी शक्ति जब दुर्गा का रूप लेकर खड़ी हो गईं तब सरकार को उनको सामने झुकना पड़ा.”

ये भी पढ़ें:- अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में रिहाना ने बटोरी सुर्खियां, भारत को लेकर कही ये बात

क्या बोले पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा कि “टीएमसी को बार-बार जनादेश दिया गया लेकिन वो अत्याचार का पर्याय बन गई. वो विकास को नहीं परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उनकी राजनीति और खेल चलता रहे. मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहला एम्स देने की गांरटी देती थी और मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी की भी गारंटी. नादिया जिले में कुछ दिनों पहले ही एम्स का लोकार्पण किया. पश्चिम बंगाल सरकार को एम्स बनने से परेशानी है. टीएमसी सरकार तो केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने देती है.”

ये भी पढ़ें:- Anant Ambani के प्री वेडिंग में मुकेश और नीता अंबानी ने किया डांस, वीडियो हो रहा जम कर वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.