UAE के राष्ट्रपति ने PM Modi को बांधा फ्रेंडशिप बैंड, रखा 100 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य
PM Modi In UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद शनिवार (15 जुलाई) को यूएई पहुंचे हैं. जहां यूएई राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधा. वहीं पीएम मोदी ने भी यूएई पहुँचने की ख़ुशी राष्ट्रपति से जाहिर की. पीएम ने इस मौके पर यूएई को भारत का सबसे अच्छा मित्र बताया.
#WATCH | PM Narendra Modi meets UAE President Mohammed bin Zayed Al Nahyan, in Abu Dhabi. pic.twitter.com/KPP9RQox7j
— ANI (@ANI) July 15, 2023
100 अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी का यूएई दौरा कई मायनों में बेहद खास है. इस मौके पर पीएम ने बताया कि वर्तमान समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 20 प्रतिशत बढ़ गया है. पीएम के मुताबिक, भारत और यूएई के बीच अब तक 85 अरब डॉलर का व्यापार जारी है जिसे आने वाले समय में 100 अरब डॉलर करने का लक्ष्य है. वहीं पीएम ने भव्य स्वागत के लिए यूएई के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कई एमओयू का आदान-प्रदान भी हुआ.
#WATCH | Abu Dhabi: Memorandum of Understanding (MoUs) being exchanged between India and UAE in the presence of UAE President Mohammed bin Zayed Al Nahyan and Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/4kzefrIUrn
— ANI (@ANI) July 15, 2023
COP-28 की मीटिंग में शामिल होंगे पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-यूएई ने तीन महीने के भीतर जिन ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं वह यूएई के सहयोग और प्रतिबद्धता के बिना नहीं हो पाता. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर-दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की भी बात कही. प्रधानमंत्री ने भी मध्य पूर्व देश की COP-28 की अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.