पीएम मोदी ने राज्यसभा में नेहरू को लेकर क्या कहा? आरक्षण को लेकर बताई ऐतिहासिक बात

0

PM Modi in Rajya Sabha: मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश हुआ. ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद में बजट सत्र की शुरुआत की थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताओ पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी खूब मज़े लिए. विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खड़गे जी ने आशीर्वाद दिया है कि 400 सीटें आएंगी.

पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास. हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलेंगे. मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है.”

ये भी पढ़ें:- TMKOC ने पूरे किए 4000 ‘हैप्पीसोड्स’, बबिता जी ने शेयर की खूब सारी तस्वीरें

नेहरू पर क्या बोले पीएम मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि “एक बार नेहरू ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्रियों को लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि, मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है. इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात एससी-एसटी की विरोधी है.” इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में भी विपक्ष और सरकार पर जम कर हमला किया था.

ये भी पढ़ें:- Esha Deol का हो गया डाइवोर्स, शादी के 12 साल बाद क्यों उठाया ऐसा कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.