PM Modi In Rajasthan: राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम ने कहा, जो भी कांग्रेस परिवार के सामने बोलेगा वो किसी काम का नहीं रहेगा. पीएम ने आगे कहा कि उन्होंने पहले राजेश पायलट के साथ भी ऐसा ही किया. अब वे उनके बेटे सचिन पायलट के साथ भी वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस सचिन पायलट को सजा देने में लगी है. जैसा उन्होंने (कांग्रेस) उनके पिता राजेश पायलट के साथ किया था. उदयपुर के कोटड़ी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कोटड़ी में बरसे प्रधानमंत्री मोदी
कोटड़ी में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो पेपर माफियाओं को जेल में डाला जाएगा. पीएम ने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के कुकर्मों के पन्ने खुल रहे हैं. कांग्रेस राज में हर भर्ती में घोटाला होता था. इसलिए राजस्थान में विकास की गति बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार की विदाई जरूरी है.
1997 में राजेश पायलट की बगावत
गौरतलब है कि साल 1997 में सचिन पायलट के पिता दिवंगत राजेश पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि, इस चुनाव में पायलट को हार का सामना करना पड़ा था और उनके प्रतिद्वंद्वी गांधी परिवार के करीबी सीताराम केसरी जीत गए थे. दूसरा मौका साल 2000 में आया. उस वक्त भी जितेंद्र प्रसाद ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी और सोनिया गांधी के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोक दिया था. इस चुनाव में भी राजेश पायलट ने गांधी परिवार का साथ नहीं दिया. वह जीतेंद्र प्रसाद के साथ खड़े दिखे. बाद में जीतेंद्र प्रसाद को हराकर सोनिया गांधी अध्यक्ष बनीं.
ये भी पढ़ें- PM Modi-CM Yogi को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स मुंबई से गिरफ्तार, दाऊद इब्राहिम ने दी थी सुपारी!
राजेश पायलट की राजनीति में एंट्री
राजस्थान में 2020 में बगावती तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया था. सचिन पायलट की तरह उनके पिता राजेश पायलट भी कांग्रेस में रहते हुए बगावत कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने आखिरी सांस तक पार्टी नहीं छोड़ी. वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर रहे राजेश पायलट गांधी परिवार के जरिए राजनीति में आए, लेकिन जब मौका आया तो उन्होंने गांधी परिवार को ही चुनौती दे दी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ छोड़ इस टीम में शामिल हुए Gautam Gambhir, IPL 2024 में फिर बनाएंगे टीम को चैंपियन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.