PM Modi in Mandi: हिमाचल में पीएम मोदी की चुनावी हुंकार, प्रदेश की मौजूदा सरकार पर किया कटाक्ष

0

PM Modi in Mandi: हिमाचल प्रदेश के नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा। आज मैं आपसे तीसरी बार बीजेपी सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं मुझे आशीर्वाद मेरे लिए नहीं चाहिए, मेरे परिवार, मेरी जात-बिरादरी के लिए नहीं चाहिए। मुझे आशीर्वाद हमारे देश को ताकतवर बनाने के लिए चाहिए विकसित भारत बनाने के लिए और विकसित हिमाचल के लिए चाहिए।

उनकी कैबिनेट तो टूट-फूट गई- पीएम मोदी

हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल है। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला है।इन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा, लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई।

महिलाओं को 1500 रुपये मिले क्या- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए आगे कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये मिले क्या? पहली कैबिनेट में पांच लाख नौकरियां मिलीं क्या? महिलाओं को नौकरी तो छोड़ो, उन्होंने नौकरी की परीक्षा करवाने वाले आयोग को ही ताला लगा दिया ये ज्यादा दिन रहने वाले नहीं हैं आप डरिए मत।

असदुद्दीन ओवैसी पर भी साधा निशाना

ओबीसी आरक्षण को लेकर इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की साजिश का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है। 2 दिन पहले ही वहां कोलकाता उच्च न्यायालय ने कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया है।मुसलमानों की कई जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने ओबीसी बना दिया था और ओबीसी का हक उनको दे दिया था ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के हक पर डाका डाला और संविधान की धज्जियां उड़ा दी अब कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: माता-पिता से पूछताछ के मामले में केजरीवाल ने साधा पर BJP निशाना, कहा- मोदी जी कृपया से मेरे बूढ़े….

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.