PM Modi in COP28 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर रात संयुक्त अमीरात की राजधानी दुबई पहुंचे. इस दौरान भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री आज COP-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस बीच पीएम मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों से बात करते दिखे. पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इटली पीएम मेलोनी के साथ दिखे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने शुक्रवार को इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. उनकी मुलाकात की तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि इससे पहले दोनों के बीच 18वें जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में मुलाकात हुई थी. इसके साथ ही COP28 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एक साथ नजर आए.
#WATCH | Dubai, UAE: World leaders attending the #COP28 Summit pose for a family photograph pic.twitter.com/LZEuk1bclJ
— ANI (@ANI) December 1, 2023
पीएम ने इन राष्ट्राध्यक्षों से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, दुबई में COP28 के मौके पर उज्बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ सार्थक बातचीत की. इसके साथ ही पीएम ने जॉर्डन के महामहिम राजा अब्दुल्ला से भी मिलने की ख़ुशी जाहिर की.
PM Narendra Modi tweets, "Meaningful conversations with President of the Republic of Uzbekistan Shavkat Mirziyoyev and the President of Tajikistan, Emomali Rahmon on the sidelines of #COP28 in Dubai." pic.twitter.com/NqfaYByY25
— ANI (@ANI) December 1, 2023
पीएम ने नीदरलैंड के PM से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे से मुलाकात की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “नीदरलैंड के मेरे मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा ताज़ा होता है.” COP28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई.
It's always refreshing to exchange ideas with my friend Mark Rutte of Netherlands. @MinPres pic.twitter.com/3v2HbiutiX
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
ये भी पढ़ें- Bengaluru School Threat: 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक साथ भेजा मेल; बम निरोधक दस्ता तैनात
इन सत्र में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सीओपी28 के यूएई प्रेसीडेंसी द्वारा आयोजित ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस पर प्रेसीडेंसी के सत्र में भाग लेंगे – और ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम पर एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम, जिसे भारत और यूएई द्वारा सह-मेजबान किया जा रहा है. भारत और स्वीडन द्वारा सह-आयोजित लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन (लीडआईटी) कार्यक्रम में भी भारत के प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चौथे मैच में किसकी होगी जीत, ऑस्ट्रेलिया या भारत, जानिए कैसा रहने वाला है मैच में मौसम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.