Chhattisgarh के आदिवासी इलाके में पीएम की रैली, बोले- ‘हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया’

0

PM Modi In Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया और कहा, कि कैसे भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को देश के राष्ट्रपति का समर्थन करने का फैसला किया लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध करने का फैसला किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया. उन्होंने उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया. कांग्रेस का ये विरोध बीजेपी के खिलाफ नहीं था.” लेकिन आदिवासी बेटियों के ख़िलाफ़ था.”

छत्तीसगढ़ का विकास ही हमारा लक्ष्य

उन्होंने कहा, “चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है. बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है.” उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य के लोगों और भाजपा ने मिलकर काम किया. जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक वे यहां भाजपा सरकार से लड़ते रहे. लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया.”

ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट

कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “आपने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की विफलता देखी है. इन वर्षों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति में विकास हुआ. क्योंकि उनके बंगले और कारों की संख्या में वृद्धि हुई. उन्होंने क्या किया?” पीएम ने कहा, कांकेर और बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को कुछ नहीं मिलता है?”

ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.