PM Modi in Ayodhya: भगवान राम की नगरी में PM Modi का भव्य स्वागत, पेंटिंग्स और भित्तिचित्रों से सजा अयोध्या धाम

0

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या पहुंचे, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी आज महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

राम की नगरी में पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12.15 बजे नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह राज्य में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Salaar की सफलता के बाद इस फिल्म से लोगों का दिल जीतेंगे Prabhas, अपकमिंग प्रोजेक्ट का हुआ ऐलान

पेंटिंग और भित्ति चित्रों से सजावट

गौरतलब है कि पीएम मोदी के आगमन से पहले ही अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम की पेंटिंग और भित्ति चित्रों से सजाया गया है. विभिन्न स्थिरता सुविधाओं से सुसज्जित अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन अपने आप में शानदार दिख रहा है. बता दें कि पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. इसकी तीन मंजिला इमारत में  लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉकरूम, चाइल्ड केयर रूम और वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

ये भी पढ़ें- Santanu Hazarika को Shruti Haasan का पति कहने पर भड़कीं एक्ट्रेस, पूछा कौन है Orry?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.