Babri Masjid समर्थक Iqbal Ansari ने PM Modi पर क्यों बरसाए फूल, खुद बताई वजह, Video Viral

0

PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार (30 दिसंबर) को राम नगरी अयोध्या (PM Modi in Ayodhya) में जोरदार स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम ने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया. लेकिन इस बीच जो बात सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी वो ये कि बाबरी मस्जिद समर्थक इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की. जी हां, ये दृश्य ऐसा था जिसे सभी ने चौंका दिया.

इकबाल अंसारी की पीएम पर पुष्पवर्षा

दरअसल, जब पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया. इसके बाद पीएम मोदी का रोड शो हुआ. इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी का वहां मौजूद नागरिकों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया. इस समय सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में नागरिक जमा थे. इस बीच बाबरी मामले के आरोपी हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी भी प्रधानमंत्री मोदी पर गुलाब के फूल फेंकते दिखे.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने देशवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या आने से किया मना, कहा- राम ज्योति जलाकर मनाएं दिवाली

इकबाल अंसारी ने क्या कहा?

जब इस बारे में मीडिया ने इकबाल अंसारी से बात की तो उन्होंने कहा कि अयोध्या सभी को संदेश देती है कि यहां हिंदू और मुस्लिम एक साथ रहते हैं और एक-दूसरे की गतिविधियों में भाग लेते हैं. बता दें कि इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष के एक पक्षकार रहे हैं. उन्होंने मंदिर के लिए इस जमीन के आवंटन का विरोध किया था. इसके लिए उन्होंने कोर्ट की शरण भी ली थी. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में गाड़ियों का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वे प्रधानमंत्री मोदी पर फूल फेंकते नजर आए. कोर्ट केस के दौरान इकबाल अंसारी काफी सुर्खियों में रहे थे.

2020 में भी किया था स्वागत

गौरतलब है कि 2020 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करने अयोध्या गए थे तो बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया था. इसके साथ ही उन्हें तब श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. जिस पर अंसारी ने कहा कि मैं कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लूंगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब कायम है. मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं.

ये भी पढ़ें- PM Modi In Ayodhya: भगवान राम की नगरी में PM Modi का भव्य स्वागत, पेंटिंग्स और भित्तिचित्रों से सजा अयोध्या धाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.