PM Modi In Ajmer: 23 साल बाद पुष्कर पहुंचे PM Modi, मंदिर में करेंगे दर्शन, अजमेर में रैली, मिशन राजस्थान की हुई शुरुआत
PM Modi In Ajmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. यहां वह अजमेर जिले में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें प्रधानमंत्री 23 साल बाद पुष्कर तीर्थ यात्रा पर पहुंचे हैं. पार्टी नेताओं के मुताबिक, राजस्थान पहुंचने के बाद पीएम मोदी प्रजापति ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसके अलावा वह घाटों का दौरा करेंगे और बाद में अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें बीजेपी का फोकस राज्य की 8 लोकसभा सीटों और 45 विधानसभा सीटों पर है. पिछले 8 महीने में राजस्थान में पीएम मोदी का यह छठा कार्यक्रम है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मुताबिक अजमेर और जयपुर समेत आठ लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों से लाखों की संख्या में लोग और कार्यकर्ता इस सभा में जुटेंगे.
“महा-जनसम्पर्क” का शुभारंभ करेंगे पीएम
पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित कर “महा जनसम्पर्क” का शुभारंभ करेंगे. उनका यह कार्यक्रम आज यानी 31 मई से 30 जून तक होने वाले है. इस महा जनसंपर्क के तहत केंद्र में 9 साल पूरे होने पर देश भर में व्यापक सार्वजनिक कार्यक्रम किए जाएंगे. जिसमें 51 से अधिक रैलियां, 500 से अधिक स्थानों पर जनसभाएं , 500 से अधिक लोकसभा और 4000 विधानसभा क्षेत्रों में 600 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी.
23 साल बाद तीर्थ यात्रा पर आए पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री 23 साल बाद पुष्कर तीर्थ यात्रा पर पहुंचे हैं. वे आखिरी बार नवंबर 2000 में आए थे. तब उन्होंने बीजेपी के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में हिस्सा लिया था. इसके अलावा पीएम मोदी ने सरोवर पूजन भी किया था. मान्यता है कि चारों तीर्थों या अन्य तीर्थों को करने के बाद यदि कोई तीर्थ गुरु पुष्कर के दर्शन नहीं करता है तो उसे पुण्य की प्राप्ति नहीं होती है.