PM Modi In Ajmer: राजस्थान रैली में कांग्रेस पर बरसे PM Modi, कहा- देश के वीरों को धोखा देती थी UPA सरकार
PM Modi In Ajmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं. जहां बुधवार को उन्होंने अजमेर में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल गरीबों को गुमराह करने का काम किया है. इसके अलावा पीएम ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की कामयाबी को देश को समर्पित किया.
कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi
बता दें प्रधानमंत्री 23 साल बाद पुष्कर तीर्थ यात्रा पर पहुंचे हैं. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की उपलब्धियों की दुनिया भर में प्रशंसा की जा रही है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केवल अपने शासन काल में लोगों को ठगने का काम किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के वीरों तक को ठगा है. यह कांग्रेस ही है जो वन रैंक वन पेंशन के नाम पर हमारे सैनिकों से धोखा देती थी. उनके काल में देश में आतंकवादी हमले होते थे और सरकार सीमा पर सड़कें बनाने से डरती थी.
“महा-जनसम्पर्क” का शुभारंभ करेंगे पीएम
पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर में एक जनसभा को संबोधित कर “महा जनसम्पर्क” का शुभारंभ करेंगे. उनका यह कार्यक्रम आज यानी 31 मई से 30 जून तक होने वाले है. इस महा जनसंपर्क के तहत केंद्र में 9 साल पूरे होने पर देश भर में व्यापक सार्वजनिक कार्यक्रम किए जाएंगे. जिसमें 51 से अधिक रैलियां, 500 से अधिक स्थानों पर जनसभाएं , 500 से अधिक लोकसभा और 4000 विधानसभा क्षेत्रों में 600 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी.