PM Modi In Agra: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 9 जातियों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आगरा में पीएम मोदी ने कहा कि यहां यूपी में हमारे कुर्मी, मौर्य, कुशवाहा, यादव, जाट, गुर्जर, राजभर तेली पाल ऐसी अनेक ओबीसी जातियां हैं उनका हक है भारत के संविधान के अनुसार हक है। इनसे छीनकर सपा और कांग्रेस अपने चहेते वोटबैंक को देना चाहते हैं।
27% ओबीसी कोटा में कांग्रेस ने लगाई सेंध- पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने का फैसला किया है इसके लिए कांग्रेस ने रास्ता निकाला कि 27% ओबीसी कोटा में सेंधमारी कर उसे जब्त कर लिया जाएगा और धार्मिक आधार पर अपने पास रख लिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है दोनों मिलकर भाषण में तो OBC-OBC करते हैं और पिछले दरवाजे से OBC का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं।
संविधान का अपमान करती है कांग्रेस- पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने किया अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, सीएम केजरीवाल के लिए छोड़ी खाली कुर्सी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।