गूगल के एआई टूल जेमिनी ने PM Modi को लेकर कही बड़ी बात, अश्वनी वैष्णव ने दी चेतावनी
PM Modi: सर्च प्लेटफार्म गूगल के एआई टूल जेमिनी के एक जवाब को लेकर विवाद छिड़ गया है. दरअसल गूगल के एआई टूल जेमिनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फासीवाद बता दिया. जिसके बाद आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. अश्वनी वैष्णव ने कहा कि भारत एआई टूल को लेकर पक्षपात बर्दाश्त नहीं करेगा. गूगल की एआई टूल जेमिनी ने भारत के प्रधानमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल का एक पक्षपातपूर्ण पूर्ण जवाब दिया है.
क्या बोले अश्वनी वैष्णव
दरअसल गूगल के एआई टूल जेमिनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में एआई जेमिनी ने बताया कि “नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता हैं. उन पर कुछ ऐसी नीतियों को लागू करने के आरोप भी लगते हैं, जिन्हें कुछ विशेषज्ञों ने फासीवादी माना है.” वही आगे एआई ने जवाब देते हुए कहा कि “ये आरोप कई कारकों पर आधारित हैं, जिनमें बीजेपी की हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा, असहमति पर कार्रवाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का उपयोग शामिल है.”
ये भी पढ़ें:- अक्षय कुमार के साथ हुआ कुछ ऐसे, बाल-बाल बचे अभिनेता, भिड़ हुई बेकाबू
गूगल ने क्या कहा
वहीं इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि इसके (Google) मॉडल प्रशिक्षित हैं. नस्लीय और अन्य पूर्वाग्रहों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” मामले को बढ़ाते देख गूगल ने भी इस पर सफाई थी. गूगल के प्रवक्ता ने कहा “हमने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तेजी से काम किया है. जेमिनी को रचनात्मकता और उत्पादकता उपकरण के रूप में बनाया गया है और यह हमेशा विश्वसनीय नहीं हो सकता है, खासकर जब वर्तमान घटनाओं, राजनीतिक विषयों या उभरती खबरों के बारे में कुछ संकेतों का जवाब देने की बात आती है. यह एक ऐसी चीज है जिस पर हम लगातार सुधार करने पर काम कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- Salman Khan के एयरपोर्ट का धांसू वीडियो हुआ वायरल, फैंस से इस अंदाज में की मुलाकात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.