PM Modi ने छत्तीसगढ़ को दी 26,000 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात, 50 हजार नौकरियां देने का ऐलान

0

PM Modi in Chhattisgarh:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (3 अक्टूबर) को अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट समेत राज्य में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड में प्रदेश के 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा.

सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर राज्य, हर जिले और हर गांव का विकास होगा. विकसित भारत में भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचा भी उसकी भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप होना चाहिए. इसीलिए हमारी सरकार ने इस साल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.

रेल परियोजना की दी सौगात

उन्होंने आगे कहा, ”आज राज्य में कई बड़ी रेल परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों बाद भी ताड़ोकी को रेलवे मानचित्र में जगह नहीं मिली, लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेलवे लाइन की सौगात मिल रही है.” इससे जनजातीय मित्रों को सुविधा होगी. ये सभी रेलवे परियोजनाएं क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी.”

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष परी Kalpana Chawla के पिता का निधन, वसीयत में अपने शरीर को लेकर लिखी ये बड़ी बात!

पीएम ने की मां दंतेश्वरी की पूजा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे के लिए सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचे. जगदलपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित किया. इसके अलावा 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.