G20 के लिए PM Modi ने कसी कमर, टाइट शेड्यूल के बीच करेंगे 15 विदेशी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक

0

G20 SUMMIT: जी20 बैठक को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां पूरी हो चुकी है. जहां विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि इस बैठक में मोदी विश्व के 15 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जी 20 बैठक का दौर आज से शुरू होकर 10 सितंबर तक जारी रहेगा.

पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. वहीं 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी जापान, जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. वहीं पीएम 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. बता दें कि कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, और नाइजीरिया के साथ भी इस दिन वह द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

ये भी पढ़ें- महीनों की माथापच्ची के बाद इंतजार खत्म, Congress जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची

भारत पहुंच रहे हैं जो बाइडन

अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन NSA जेक सुलिवन के साथ भारत पहुंच रहे है. बता दें कि G20 बैठक में जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और सार्वजनिक सामान वितरण जैसे प्रमुख आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ सहयोग करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. वहीं उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य उन पहलों पर काम करना है जो किसी भी तरह बदलाव ला सकती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कि शिखर सम्मेलन में चीन की गैर-भागीदारी के बारे में चिंताओं के बावजूद, हम G20 के माध्यम से वैश्विक मुद्दों से निपटने की अपनी प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नए लुक को लेकर ट्रोल हुईं Katrina Kaif, यूजर्स ने कहा- क्या ये है Disha Patani…?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.