PM Modi ने बेंगलुरु में उड़ाया Tejas fighter Jet, देशवासियों से साझा किए शानदार अनुभव

0

PM Modi Flew Tejas Jet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह बेंगलुरु में तेजस फाइटर जेट उड़ाया. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बेंगलुरु के येलाहंका एयरबेस पहुंचे थे. जहां उन्होंने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार (25 नवंबर 2023) को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की फैसिलिटी का दौरा किया है. वह तेजस जेट के मैन्युफैक्चरिंग हब का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये अनोखा कारनामा किया. इसके साथ ही पीएम ने इससे जुड़े अपने अनुभव भी लोगों से साझा किए.

HAL ने बनाया है फाइटर जेट

बता दें कि तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है. यह एक डबल सीटर स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है. अब तक इसके 2 स्क्वाड्रन को वायुसेना में शामिल किया जा चुका है. फाइटर जेट उड़ाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध रहा, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरा विश्वास काफी बढ़ गया है. हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा हुई. बता दें कि पीएम मोदी से पहले कई मशहूर हस्तियां लड़ाकू विमान उड़ा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Rashmika-Katrina-Kajol के बाद Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो आया सुर्खियों में, नहीं देखा तो अभी देखें

कितने नेताओं ने आजमाया हाथ?

पीएम मोदी से पहले राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम 8 जून 2006 को भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमकेआई पर 30 मिनट तक उड़ान भरने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे. इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी 25 नवंबर 2009 को सुखोई-30 एमकेआई से उड़ान भरने वाली पहली महिला राष्ट्र प्रमुख बनीं.. वहीं पीएम मोदी के पिछले कार्यकाल में रक्षा मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण ने 17 जनवरी 2018 को राजस्थान में सुखोई-30 एमकेआई विमान में उड़ान भी भरी थी.

ये भी पढ़ें- Punjab में माता-पिता को धोखा देकर बंक नहीं मार पाएंगे स्टूडेंट्स, मान सरकार ने लिया बड़ा फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.