PM Modi ने भोपाल में Vande Bharat ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, एक दिन में लॉन्च कीं 5 हाई स्पीड ट्रेनें

0

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. बता दें, पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चालक दलों और ट्रेन में सवार कुछ बच्चों के साथ बातचीत की.

पीएम मोदी ने लॉन्च की 5 वंदेभारत ट्रेन

प्रधानमंत्री ने जिन पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें शामिल हैं – रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस. बता दें कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्य और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

5 सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की शुरुआत

रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब एक ही दिन में 5 सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. बता दें गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन मिली है. इस मौके पर भारतीय रेलवे ने भी खुशी जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की विशेषताओं के बारे में वीडियो भी पोस्ट किया है. इसके अलावा विद्यार्थियों की मौखिक ट्रेन के प्रति भी उत्साह दिखाया गया है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.