Manipur हिंसा पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, 2028 में फिर की अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी

0

PM Modi on No Confidence Motion:: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (10 अगस्त) को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दिया. पीएम ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विपक्ष के ‘INDIA’ गठबंधन को घेरा और उसकी तुलना ‘घमंडिया’ गठबंधन से की. वहीं, सदन में विपक्ष के वॉकआउट के बाद प्रधानमंत्री ने पहली बार मणिपुर हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मणिपुर में स्थिति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. सरकार इस हिंसा में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देगी. आज पूरा देश मणिपुर की महिलाओं और बेटियों के साथ है.”

पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की जनता को कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं है. अहंकार के कारण वे वास्तविकता को नहीं देख पाते हैं. इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा, ”मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं. कई सालों से वे बार-बार एक ही असफल उत्पाद को लॉन्च कर रहे हैं लेकिन लॉन्चिंग हर बार विफल हो जाती है. पीआर वाले इसे ‘मोहब्बत की दुकान’ बताते हैं पर देश की जनता जानती है कि यह लूट की दुकान है, झूठ का बाजार है.”

ये भी पढ़ें: Team India पहनेगी Pakistan के नाम की जर्सी, BCCI ने भी दी मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला?

2028 फिर आएगा सदन में अविश्वास प्रस्ताव!

विपक्ष पर बड़ा तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2018 में विपक्ष को 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने का टास्क दिया था और उन्होंने मेरी बात मानी. मुझे दुख है कि उन्होंने 5 साल में कुछ भी बेहतर नहीं किया और बिना तैयारी के ये अविश्वास प्रस्ताव ले आए. ऐसे में विपक्ष को एक और मौका देते हुए पीएम ने कहा कि मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि 2028 में जब अविश्वास प्रस्ताव लाएं तो तैयारी के साथ आएं.

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.