PM Modi ने विपक्ष पर किया जम कर हमला, कहा “कुछ लोग कहते थें…”

0

PM Modi: आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष को लेकर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा की कुछ लोगों का ऐसा मानना था की राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जायेगी लेकिन उन्हें ये सोचना चाहिए की भगवान राम अग्नि नही बल्कि ऊर्जा हैं.

विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”वो भी एक समय था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता को नहीं जान पाए. भगवान राम के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है. हम देख रहे हैं कि ये निर्माण किसी आग को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है.”

ये भी पढ़ें:- किंग खान से लेकर इन हस्तियों को नही मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, जाने किस किस का नाम शामिल

क्या बोले पीएम मोदी

वहीं उन्होंने आगे कहा ‘‘हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी.’’ वहीं बता दें भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए न्योता मिला था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी को मौका मिला था, परंतु उन्होंने इस सभा में शामिल होने से इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें:- इस दिन सात फेरे लेंगी Rakul Preet Singh, जानें कब और कहा होगी शादी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.