
PM Modi Creates History: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रचा नया इसीहास, इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ा
25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पद पर 4078 दिन होगे । जो उन्हें देश का दूसरा सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल निभाने वाला प्रधानमंत्री बना देता है। उन्होंने इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया, जिनका लगातार कार्यकाल 4,077 दिनों का था (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक)।
PM Modi Creates History: 74 वर्षीय नरेंद्र मोदी, स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने पहली बार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद उन्होंने 2019 और 2024 में भी लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया।
PM मोदी BJP के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस के बिना लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। इससे पहले वह 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे और यह कार्यकाल भी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्रियों में गिना जाता है।
हालांकि, सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड अब भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है, जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई 1964 तक देश की सेवा की — कुल 16 वर्ष और 286 दिन। वहीं इंदिरा गांधी का कार्यकाल दो हिस्सों में बंटा था: पहला 1966 से 1977 और दूसरा 1980 से 1984 तक, जब उनकी हत्या हो गई।
PM Modi Creates History: नरेंद्र मोदी का यह रिकॉर्ड सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में भी एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। मोदी पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने दो से अधिक पूर्ण कार्यकाल पूरे किए हैं और हर बार पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाया है।
यह उपलब्धि न केवल मोदी के नेतृत्व की क्षमता को दर्शाती है, बल्कि भारतीय जनता के मजबूत समर्थन, संगठनात्मक मजबूती और देश की बदलती राजनीतिक सोच की भी गवाही देती है।