कांग्रेस नेता ने PM Modi के व्रत पर उठाए सवाल, कहा ऐसा चमत्कार हो ही नही सकता

0

PM Modi: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया. लेकिन सियासी मैदान में इसकी चर्चा अभी तक थमा नहीं है. ताज़ी जंग कांग्रेस के एक नेता की जुबान से छिड़ गई है. दरअसल कांग्रेस नेता ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 11 दिन के व्रत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ये सवाल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने उठाए हैं. वहीं उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी उन पर हमलावर हो गई है.

क्या बोले कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने 11 दिन के व्रत को लेकर एक डॉक्टर से बात की है. उनके मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 11 दिनो तक सिर्फ नारियल पानी पर जीवित नहीं रह सकता है. अगर प्रधानमंत्री जी ने ऐसा किया है तो ये चमत्कार है. कांग्रेस नेता ने कहा “अगर पीएम मोदी ने बिना व्रत रखे मंदिर के गर्भगृह में पूजा की होगी तो वह स्थान अशुद्ध हो गया है. वहां अब अलौकिक शक्ति पैदा नहीं होगी. उनका कहना है कि उन्होंने 11 दिनों तक व्रत रखा है और सिर्फ नारियल पानी का सेवन किया है. उनके चेहरे पर थकान का कोई निशान नहीं था. मैं नहीं, बल्कि लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने व्रत रखा था या नहीं.”

ये भी पढ़ें:- एफआईआर के बाद असम में क्या बोले Rahul Gandhi? अमित शाह पर किया ज़ोरदार हमला

भाजपा ने किया पलटवार

वहीं इसको लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद लाहर सिंह सिरोया ने पूर्व मुख्यमंत्री पर जम कर हमला बोला. उन्होंने बताया कि हर कोई वीरप्पा मोइली के तरह फर्जी नही होता, आगे उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की जगह अगर भगवान राम में आस्था रखा जाए तो कोई भी जीवित रह सकता है.

ये भी पढ़ें:- जानें कब होगी राम लला की आरती, कैसे हो सकते हैं आप भी शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.