World Cup Final में पहुंचने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई, Shami की तारीफ में पढ़े कसीदे

0

PM Modi Congratulate Team India: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ, कई बार यह मैच जीत और हार के तराजू पर बंधता नजर आया, लेकिन आखिरकार भारत ने यह मैच जीत लिया. भारतीय टीम को इस शानदार जीत के लिए देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Congratulate Team India) ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है.

‘फाइनल के लिए शुभकामनाएं’

भारत की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारत को बधाई दी. पीएम ने 2 ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में पीएम ने देश को बधाई दी और कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने मैच हमारी टीम के लिए पक्का कर दिया.’ फाइनल के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं.’ पीएम मोदी ने जीत की बधाई देने के साथ-साथ अगले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची Team India, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया

पीएम ने की शमी की तारीफ

इसके बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में पीएम ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की है. पीएम ने शमी की तारीफ में काफी कुछ कहा है. पीएम ने कहा कि बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण आज का सेमीफाइनल और भी खास हो गया है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे. बता दें कि शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: King Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का वनडे रिकॉर्ड, सेमीफाइनल मैच में ठोकी शतकों की फिफ्टी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.