PM Modi ने राजस्थान में किया जीत का दावा, कहा- राज्य से हटने वाली है Gehlot सरकार

0

Rajasthan news: राजस्थान के चितौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 अक्टूबर) एक जनसभा को संबोधित किया. जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि उन्हें ये बात मालूम है कि राजस्थान से गहलोत सरकार जाने वाली है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान का चौतरफा विकास सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा

पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी जिसमें रेलवे से लेकर एलपीजी प्लांट तक शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक रैली को संबोधित भी किया. पीएम ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही इस बात का अंदाजा नहीं है कि गहलोत सरकार जा रही है. लेकिन गहलोत जी को खुद ये बात मालूम है कि वे अब राजस्थान से जाने वाले हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया.

जनता का संदेश कांग्रेस तक पहुंचा

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है. मुख्यमंत्री गहलोत जी को यह बात अच्छे से पता है कि उनका राजस्थान से विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उनका (पीएम) ये भी कहना है कि इन दिनों गहलोत जी ने एक प्रकार से बीजेपी को शुभकामनाएं दी है. वह बीजेपी से आग्रह कर रहे हैं कि सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने की बात स्वीकार करने के लिए मैं गहलोत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Rashmika Mandanna का साड़ी लुक, तस्वीर देख फैंस हुए पागल

‘दुष्कर्म के मामले में राजस्थान सबसे आगे’

पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान अपने मेहमाननवाज़ी के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को मिट्टी में मिला दिया है. मुझे ये कहते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि जब भी अपराध की बात आती है, तो उसमें राजस्थान का नाम टॉप पर होता है.” उन्होंने कहा कि अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की वजह से राजस्थान का नाम खराब हुआ है. महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जातीय जंग के बीच Bihar सरकार ने जारी किया Caste Based Survey, जानिए किस जाति की कितनी आबादी?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.