PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- आतंकवादियों को शहीद बताते हैं ये लोग

0

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 24 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि देश को इन्होंने तबाह किया है। कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है, जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो उसी दिन मैंने कह दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। कुछ महीने पहले मैंने आपसे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए आशीर्वाद मांगा था। आपने मेरी बात का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को प्रदेश से साफ कर दिया।

कांग्रेस आपके आरक्षण को लूटना चाहती है- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस वालों का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गर्म हो जाता है। भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल बिगड़ जाएगा पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस आपके आरक्षण को लूटना चाहती है। कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हैं, सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सालों पहले कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था फिर कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई।

आतंकवादियों को शहीद बताती है कांग्रेस- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बीजेपी सरकार आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन करके उन्हें शहीद बता रही है ऐसी ही करतूतों के कारण कांग्रेस देश का भरोसा खो चुकी है, उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी, क्योंकि लोग हमारे साथ हैं। हम लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election 2024: हिंदू-मुसलमान में भाईचारा बना रहना चाहिए, रवींद्र सिंह भाटी ने दी विपक्ष को चुनौती

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.