Chhattisgarh चुनाव को लेकर PM Modi ने बुलाई बैठक, क्या तय होगी उम्मीदवारों की दूसरी सूची?
Chhattisgarh Politics: इसी साल के अंत में 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. उनमे से एक छत्तीसगढ़ भी है. यहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में ठन गई है. दोनों दल चुनाव से पहले नए-नए वादे कर रहे हैं. वहीं G20 से खाली होने के बाद प्रधानमंत्री चुनावी तैयारियों में लग गए हैं. आने वाले14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट उसी दिन जारी करने वाली है. बता दें कि प्रधानमंत्री ने 12 सितंबर को दिल्ली में छत्तीसगढ़ कोर कमेटी की बैठक रात को 10 बजे बुलाई है, जिसमें बचे 30 सीटों पर चर्चा होगी.
17 अगस्त को जारी हुई थी पहली लिस्ट
बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी. माना जा रहा है कि अब भाजपा दूसरी सूची 14 सितंबर को जारी करने जा रही है. रायपुर से नेताओं को दिल्ली बुलाने के लिए चार्टर्ड प्लेन यहां भेजे गए हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह मां दंतेश्वरी मंदिर से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने दंतेवाड़ा जा रहे हैं. इसके बाद वे दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें- G20 पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बेहतर भविष्य के लिए दिल्ली घोषणापत्र जरूरी
सितम्बर में दो सभाएं छत्तीसगढ़ में करेंगे पीएम मोदी
दरअसल आगामी चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितम्बर में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. अपने पहले दौरे पर वे 14 सितंबर को रायगढ़ आएंगे. यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तथा इसके बाद रायगढ़ में ही जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दूसरी बार 28 सितंबर को भाजपा की दोनों परिवर्तन यात्राओं के समापन कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर आएंगे.
ये भी पढ़ें- DPI को लेकर Bill Gates ने की PM Modi की तारीफ, कहा- डिजिटल दुनिया के लिए साबित होगा संजीवनी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.