बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद 4 फरवरी को मोदी का दौरा, सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद

0

PM Modi Bihar Visit: बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद 4 फरवरी को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि बेतिया के हवाई अड्डा में 4 फरवरी को एक जनसभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद भी चंपारण की धरती से पीएम मोदी करेंगे। बिहार में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद रहेंगे।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

बीजेपी नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जानकारी दी कि उत्तर बिहार को 19 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने वाली है। इसका उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। संजय जायसवाल आगे बिना नाम लिए ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति था जो सड़क का भी मंत्री था, गांव का भी मंत्री था, शहर का भी मंत्री था, स्वास्थ्य का भी मंत्री था और पर्यटन का भी मंत्री था। उसके कारण सभी योजनाएं रुक गईं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पटना एक्सप्रेस-वे के लिए 208 करोड़ 10 महीना पहले जारी कर दिया था लेकिन फिर भी अभी तक भू-अधिकरण नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:- Sanjay Raut ने भाजपा पर बोला हमला, नीतीश कुमार पर कही ये बड़ी बात

कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे अधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेतिया के हवाई अड्डा में होना तय है। जिसको लेकर पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय और बेतिया के एसपी डी अमरकेश लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। कहीं भी किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है तो अब सभी योजनाओं पर तेजी से काम होगा।

ये भी पढ़ें:- BigBoss 17 जीतने पर मुनव्वर को क्या मिला? ट्रॉफी के साथ मिले इतने पैसे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.