दिवाली से पहले देश के 51000 लोगों को PM Modi देंगे खुशखबरी, युवाओं में उत्साह का माहौल

0
PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी कल शनिवार 28 अक्टूबर को करीब 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करेंगे. इस रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित करेंगे. दोपहर 1 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधामंत्री (PM Modi) रोजगार मेले के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसमें नव नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. पीएम मोदी युवाओं को इस कार्यक्रम में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही संबोधित भी करेंगे. नव-नियुक्त कर्मचारी जिनका देशभर में अलग-अलग जगहों पर चयन किया गया है. सरकार के अलग- अलग विभागों जैसे रेल मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, गृह मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू, हायर एजुकेशन विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा अन्य विभाग भी शामिल हैं.

रोजगार उपलब्ध करवाने का उद्देश्य

देशभर में कुल 37 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी विभागों में की जा रही रही है. जो केंद्र सरकार के इस अभियान के साथ जुड़े हैं.रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में उठाया गया कदम है. रोजगार मेला आगे भी रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा. और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.

10 लाख पदों पर भर्ती का ऐलान

पिछले साल जून 2022 में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था. कि आगामी डेढ़ सालों यानि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले लगभग 10 लाख लोगों को रोज़गार मिशन मोड में सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है. बताया जा रहा है, कि प्रधानमंत्री ने गत वर्ष जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी. जिसके बाद इन विभागों में भर्ती करने का फैसला लिया गया था.

ये भी पढ़ें- Mafia Mukhtar Ansari को कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.