PM Modi At ISRO: पीएम मोदी ने ISRO पहुंचकर किए 3 बड़े ऐलान, 23 अगस्त को घोषित किया National Space Day
PM Modi At ISRO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (26 अगस्त) को ग्रीस दौरे के बाद भारत लौटे हैं. जहां स्वदेश लौटने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले बेंगलुरु के इसरो कार्यालय का दौरा किया. इस मौके पर पीएम ने ISRO कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात की. जहां पीएम ने वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बधाई दी. वहीं प्रधानमंत्री द्वारा इस मौके पर कई बड़े ऐलान भी किये गए. पीएम ने 23 अगस्त को स्पेस डे के रूप में मनाने की घोषणा की. साथ ही चंद्रयान-3
ISRO को बधाई देते हुए PM के बड़े ऐलान
गौरतलब है कि स्वदेश लौटते ही पीएम मोदी ने बेंगलुरु स्थित इसरो कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफलता के लिए इसरो टीम के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी. वहीं इस मौके पर उन्होंने तीन बड़ी घोषणाएं भी कीं. पीएम ने चंद्रयान-3 और चंद्रयान-2 पर बड़ा ऐलान किया. पीएम ने कहा कि जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 उतरा उसे अब ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा और वहीं जिस पॉइंट पर चंद्रयान-2 उतरा उसे अब ‘तिरंगा’ के नाम से जाना जाएगा.
पीएम ने तीसरा बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 23 अगस्त को अब हर वर्ष स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि ‘तिरंगा’ प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, यह तिरंगा प्वाइंट सबके लिए सीख बनेगा.
‘जो हमने कर दिया वो कोई नहीं कर पाया’
बेंगलुरु में पीएम ने कहा, “हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो कर दिखाया है जो पहले कभी कोई नहीं कर पाया है. मेरी नजरों के सामने 23 अगस्त का दिन, उसका एक-एक सेकंड बहुत महत्वपूर्ण है. जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो ISRO सेंटर के साथ-साथ ही पूरा देश में जश्न का माहौल था.
ये भी पढ़ें- Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े
‘एक वक्त हमें तीसरी दुनिया कहते थे’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक समय था जब हमारी गिनती तीसरी दुनिया में की जाती थी. लेकिन आज ट्रेड से लेकर तकनीकि तक भारत को पहली पंक्ति में हो रही है. तीसरी पंक्ति से लेकर पहली पंक्ति तक के इस सफर में हमारे इसरो जैसे संस्थानों ने की बहुत बड़ी भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें- सफल लैंडिंग के बाद Chandrayaan-4 की तैयारी में ISRO, जानें जापान की मदद से किस साल लॉन्च करेगा अगला मिशन!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.