Indian Navy Day पर पीएम मोदी का ऐलान- नौसेना में रैंकों के नाम भारतीय परंपराओं के अनुसार बदले जाएंगे…

0

Indian Navy Day: भारतीय नौसेना दिवस हर वर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नौसेना के कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे थे. जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नौसेना अब भारतीय परंपराओं के अनुरूप अपने रैंक के नाम रखेगी. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान अब गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है. साथ ही महिलाओं की संख्या सशस्त्र बलों में बढ़ाने को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस दौरान पीएम मोदी ने नौसेना के पोत की कमान पहली बार संभालने के लिए एक महिला अधिकारी की नियुक्ति करने की सराहना भी की.

छत्रपति शिवाजी महाराज को किया याद

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी दूरदर्शिता और युद्ध रणनीति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि नौसैनिक शक्ति के महत्व को 17वीं सदी के मराठा शासक जानते थे. बता दें कि मुंबई से लगभग 500 किमी दूर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में आयोजित नौसेना दिवस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे थे. शिवाजी महाराज को याद करने से पहले उन्होंने कि देश के समुद्र की सुरक्षा में नौसेना कर्मियों की प्रतिबद्धता कर्तव्य के प्रति उनके अटूट समर्पण और राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- BCCI Secretary Jay Shah को मिला बड़ा पुरस्कार, बने खास सम्मान पाने वाले एकमात्र भारतीय

महिलाओं के नियुक्ति पर दिया जोर

बता दें कि प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना की सराहना की. उन्होंने कहा कि एक महिला अधिकारी कुछ समय के लिए नौसेना के जहाज की कमान संभालेगी. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार भारतीय नौसेना में रैंक का नाम भी बदला जाएगा. साथ ही घोषणा की कि नौसेना के अधिकारियों द्वारा लगाए जाने वाले ‘एपॉलेट्स’ में छत्रपति शिवाजी की छवि होगी. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज को हिंदुस्तान की पहली आधुनिक नौसेना के निर्माण का श्रेय दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Dinesh Phadnis के आकस्मिक निधन से टूटी CID टीम, इस तरह दी अपने हीरो को श्रद्धांजलि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.