एक मंच पर दिखेंगे पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार, जानिए मुलाकात की खास वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विपक्षी नेताओं में सबसे करीबी किसी को माना जाता है. तो वह हैं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार। आने वाली 1 अगस्त को पीएम मोदी के साथ शरद पवार (Sharad Pawar) मंच साझा करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी को इस दौरान तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की और से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एनसीपी मुखिया भी शामिल होंगे। वहीं, दूसरी और इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और शरद पवार के एक साथ मंच साझा करने को लेकर एक नया विवाद भी शुरू हो गया है।
क्या पवार कोई राजनीतिक समर्थन दे रहे हैं?
आने वाले दिनों में दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली सरकार के विभागों की पोस्टिंग को लेकर दखलअंदाजी के खिलाफ राज्यसभा में अध्यादेश लेकर आने वाली है। 18 जुलाई को विपक्षी गठबंधन में शरद पवार एनसीपी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए थे। जिसको देखते हुए अब यह देखना लाजमी होगा. कि पवार की पार्टी केंद्र के खिलाफ अध्यादेश का समर्थन करेगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट
पीएम का सम्मान करना जरूरी
एनसीपी में बगावत करने के बाद अजित पवार एनडीए में शामिल हो चुके है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार की यह पहली मुलाकात होगी। तरह-तरह की राजनीतिक अटकलों के बाद एनसीपी सांसद वंदना चौहान (Vandana Chauhan) ने कहा, कि प्रधानमंत्री इस देश के पीएम हैं. वहीं माननीय शरद पवार को भी कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रण मिला है। तो वह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे है। प्रधानमंत्री का सम्मान करना हम सब के लिए प्रेरणा है, क्योंकि राजनीतिक विचारधारा अलग होने के कारण आप देश के गरिमामय पद का मान कम नहीं कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने को लेकर नाराज हैं।
ये भी पढ़ें: Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.